शायरी मनोरंजन मुस्कुराकर हर सवाल का जवाब देने लगी है रूह खुशियों का पिरोने लगी है अब एक पल की दूरी ना बर्दाश्त होगी हर ख्वाब हकीकत में बदल जाएगा ऐसी आहट मिलने लगी है शायरी मनोरंजन तुम्हारी मोहब्बत में दिल खो गया है ऐसा लगने लगा है मुझे लव हो गया है करीब होने की बेकरारी सताने लगी है इशारों इशारों में सब हो गया है अच्छे वादों में मोहब्बत का ख्वाब दिखाने लगी हो अधूरी ख्वाहिशों में प्यार जगाने लगी हो सच्ची मोहब्बत क्या होती है मुझे इस एहसास से रूबरू कराने लगी हो तुम जिंदगी हो हर खुशी हो अब दूर रहकर गुजारा ना हो पाएगा जो किसी मजबूरी बस दूर होना पड़ा दिल जिंदा ही बेजान हो जाएगा उसकी आशिकी में खुद को भुला बैठा हूं कुछ इस तरह दिल लगा बैठा हूं धीरे-धीरे बातें बढ़ने लगी हैं उसे हमसफर बनाने का जुगाड़ लगा बैठा हूं Shayari Manoranjan 1. Shayari sangrah 2. हिंदी शायरी 3. हिंदी शायरी 4. हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह 5. कविता 6. नई शायरी 7. मजेदार - शायरी संग्रह 8. मनोज कुमार 9. रस भरी शायरी 10...
Shayari Sangrah (शायरी संग्रह) मेरे ख्वाबों खयालों में शामिल कुछ इस तरह हो गई हो मैं बेतहाशा इश्क करने लगा हूं आजकल कहीं चैन रहता नहीं है हर पल दीदार की बेताबियां रहती है Shayari Sangrah जबसे मोहब्बत हुई है मुलाकात की बेकरारी सताने लगी है अकेले में मन लगता नहीं है हद से ज्यादा याद आने लगी है धीरे धीरे लगाव बढ़ता जा रहा है नजदीक होने की कोशिश करने लगा हूं उसे जो बातें अच्छी लगती हैं आजकल वही बात करने लगा हूं तुम्हारी मस्त नजरों ने इश्क करने का हुनर सिखा दिया है जिंदगी में खुशियों का सैलाब आ गया है जिस प्यार की ख्वाहिश में इधर-उधर फिरता रहा हूं मुझे उस प्यार से रूबरू करा दिया है मीठी मीठी बातों से मन लुभाने लगी है खुशनसीब हूं वह नजदीक आने लगी है अब जिंदगी का हर ख्वाब पूरा हो जाएगा ऐसा एहसास जगाने लगी है तुम जुनून हो मेरे दिल का सुकून हो मेरे चाहतों में शामिल कुछ इस तरह हो गई हो अब दूर रहना गवारा लगता नहीं है हमारी मोहब्बत परवान चढ़ने लगी है एक दूजे के करीब होने की बातें आगे बढ़ने लगी है उसकी वफ़ा हर कदम साथ चलने लगी है अब सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएंगी Shayari Sangrah 1. Shayari...